जम्मू कश्मीर में दो झंडों की व्यवस्था खत्म होः बीजेपी
बीजेपी ने जम्मू कश्मीर में दो झंडों की व्यवस्था खत्म करने की मांग की है। राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने सदन में यह मांग उठाई।
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए एक ही झंडे की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं मांग करता हूं सरकार जम्मू-कश्मीर में दो झंडों की व्यस्था को खत्म करे। वहां एक ही झंडा इस्तेमाल होना चाहिए।'
बीजेपी के राज्यसभा सदस्य तरुण विजय ने कहा कि देश की एकता और अखंडता बनाए रखने के लिए एक ही झंडे की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा, 'मैं मांग करता हूं सरकार जम्मू-कश्मीर में दो झंडों की व्यस्था को खत्म करे। वहां एक ही झंडा इस्तेमाल होना चाहिए।'
विजय ने श्रीनगर में श्यामा प्रसाद मुखर्जी मेमॉरियल बनाने की भी मांग की।
जम्मू कश्मीर भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसका अपना झंडा है। राज्य को अलग संविधान और झंडा रखने की इजाजत है। वहां का झंडा लाल रंग का है, जिस पर सफेद रंग से हल बना है। साथ ही तीन पट्टियां हैं। जम्मू, कश्मीर और लद्दाख तीनों हिस्सों के लिए एक पट्टी रखी गई है।
जम्मू कश्मीर भारत का एकमात्र ऐसा राज्य है जिसका अपना झंडा है। राज्य को अलग संविधान और झंडा रखने की इजाजत है। वहां का झंडा लाल रंग का है, जिस पर सफेद रंग से हल बना है। साथ ही तीन पट्टियां हैं। जम्मू, कश्मीर और लद्दाख तीनों हिस्सों के लिए एक पट्टी रखी गई है।
No comments:
Post a Comment
કોમેન્ટ લખવા બદલ આભાર