welcome હાર્દીક સ્વાગત Welcome

આ બ્લોગ ઉપર આવવા બદલ આપનું હાર્દીક સ્વાગત છે.

આ બ્લોગ ઉપર સામાન્ય રીતે ઉંઝા સમર્થક લખાંણ હોય છે જેમાં હ્રસ્વ ઉ અને દીર્ઘ ઈ નો વપરાશ હોય છે.

આપનો અભીપ્રાય અને કોમેન્ટ જરુર આપજો.



https://www.vkvora.in
email : vkvora2001@yahoo.co.in
Mobile : +91 98200 86813 (Mumbai)
https://www.instagram.com/vkvora/

Tuesday 26 May 2020

केंद्र और राज्य द्वारा उठाए गए क़दमों में ख़ामियां: प्रवासी मज़दूरों पर सुप्रीम कोर्ट

from  BBC

https://www.bbc.com/hindi/live/india-52801819

केंद्र और राज्य द्वारा उठाए गए क़दमों में ख़ामियां: प्रवासी मज़दूरों पर सुप्रीम कोर्ट



  1. ब्रेकिंग न्यूज़केंद्र और राज्य द्वारा उठाए गए क़दमों में ख़ामियां: प्रवासी मज़दूरों पर सुप्रीम कोर्ट

    महिला
    देशभर में फंसे प्रवासी मज़दूरों की दुर्दशा पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है और प्रवासी मज़दूरों की सहायता करने को कहा है.
    कोर्ट ने कहा कि भारत और राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए क़दम अपर्याप्त और ख़ामियों भरे हैं
    सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस स्थिति को बदलने के लिए एक केंद्रित कार्रवाई की आवश्यकता है.
    कोर्ट का कहना है कि प्रवासी मज़दूरों को मुफ़्त में यात्रा, आश्रय और भोजन की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तत्काल उपाय किए जाने की आवश्यकता है.
    सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर गुरुवार को केंद्र से जवाब देने के लिए कहा है.
    मज़दूर
    सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा
    जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमआर शाह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी.
    कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा, “वो देशभर के विभिन्न भागों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं और कष्ट पर स्वतः संज्ञान ले रहा है. अख़बारों और अन्य मीडिया की रिपोर्टें लगातार प्रवासी मज़दूरों के पैदल और साइकिलों पर लंबी दूरी तय करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण और दयनीय स्थितियों को दिखा रही हैं.”
    “पूरे देश में लॉकडाउन की इस स्थिति में समाज के इस तबक़े को संबंधित सरकारों से मदद की ज़रूरत है. ख़ासतौर पर भारत सरकार और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को कुछ ख़ास क़दम उठाने की ज़रूरत है ताकि प्रवासी मज़दूरों की मदद की जा सके.”
  2. रूस द्वितीय विश्व युद्ध परेड आयोजित करेगा: पुतिन


    इस साल 9 मई को घरों में रूसियों ने विजय दिवस मनाया
    Image caption: इस साल 9 मई को घरों में रूसियों ने विजय दिवस मनाया

    रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने घोषणा की है कि द्वितीय विश्व युद्ध विजय दिवस की 75वीं सालगिरह पर रूस सैन्य परेड आयोजित करेगा.
    कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के बाद पुतिन ने 9 मई को होने वाली रूस की पारंपरिक विजय दिवस परेड को रद्द कर दिया था.
    आमतौर पर रूस में विजय दिवस के मौक़े पर मॉस्को के रेड स्क्वेयर पर जवान, पूर्व सैनिक, ऐतिहासिक रेड आर्मी के वाहन और आधुनिक सैन्य साज़ो-सामान देखने को मिलते हैं.
    इन सबके बजाय रूस ने क्रेमलिन के ऊपर से सैन्य वायु यान की उड़ान और माल्यार्पण समारोह आयोजित किया था.
    अब राष्ट्रपति पुतिन ने अपने रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने निर्देश दिए हैं कि वो अगले महीने इस समारोह की तैयारी करें.
    उन्होंने अपने मंत्री से मंगलवार को कहा, “हम इसे 24 जून को करेंगे, उस दिन जब 1945 में दिग्गज विजेताओं की परेड हुई थी.”
    विजय दिवस समारोह पूर्व सोवियत देशों के लिए ख़ास मौक़ा होता है, द्वितीय विश्व युद्ध में इसमें सभी देशों के 2.6 करोड़ लोग मारे गए थे.

https://www.bbc.com/hindi/live/india-52801819

केंद्र और राज्य द्वारा उठाए गए क़दमों में ख़ामियां: प्रवासी मज़दूरों पर सुप्रीम कोर्ट




देशभर में फंसे प्रवासी मज़दूरों की दुर्दशा पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि केंद्र और राज्य सरकारों को नोटिस जारी किया है और प्रवासी मज़दूरों की सहायता करने को कहा है.
कोर्ट ने कहा कि भारत और राज्य सरकारों द्वारा उठाए गए क़दम अपर्याप्त और ख़ामियों भरे हैं
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इस स्थिति को बदलने के लिए एक केंद्रित कार्रवाई की आवश्यकता है.
कोर्ट का कहना है कि प्रवासी मज़दूरों को मुफ़्त में यात्रा, आश्रय और भोजन की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा तत्काल उपाय किए जाने की आवश्यकता है.
सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर गुरुवार को केंद्र से जवाब देने के लिए कहा है.


सुप्रीम कोर्ट ने और क्या कहा
जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस एमआर शाह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर रही थी.
कोर्ट ने अपने आदेश में लिखा, “वो देशभर के विभिन्न भागों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की समस्याओं और कष्ट पर स्वतः संज्ञान ले रहा है. अख़बारों और अन्य मीडिया की रिपोर्टें लगातार प्रवासी मज़दूरों के पैदल और साइकिलों पर लंबी दूरी तय करते हुए दुर्भाग्यपूर्ण और दयनीय स्थितियों को दिखा रही हैं.”
“पूरे देश में लॉकडाउन की इस स्थिति में समाज के इस तबक़े को संबंधित सरकारों से मदद की ज़रूरत है. ख़ासतौर पर भारत सरकार और राज्य/केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को कुछ ख़ास क़दम उठाने की ज़रूरत है ताकि प्रवासी मज़दूरों की मदद की जा सके.”









Saturday 23 May 2020

How one Indian company could be world's door to a COVID-19 vaccine



World's door to a COVID-19 vaccine




FROM   :  REUTERS

https://in.reuters.com/article/us-health-coronavirus-india-serum-insigh/how-one-indian-company-could-be-worlds-door-to-a-covid-19-vaccine-idINKBN22Y2BI



PUNE (Reuters) - If the world is to gain access to a vaccine for COVID-19, there’s a good chance it will pass through the doors of Serum Institute of India.

Serum Institute, the world’s lar
gest manufacturer of vaccines by volume, is working on several candidates for the novel coronavirus - including potentially mass-producing the AstraZeneca/Oxford university one that has garnered global headlines - as well as developing its own.
The efforts are partly being shepherded by Umesh Shaligram, the head of research and development. His employer is a private company but every day, shortly before midnight, he receives a WhatsApp message from the government asking for updates, and about any new hurdles he faces.
The message is usually from K. VijayRaghavan, Prime Minister Narendra Modi’s top scientific adviser - an indication of the critical, and even strategically important, nature of the race to develop the vaccines the whole world is waiting for.
Shaligram promptly responds with a progress report and details any bottlenecks.
“Any delays, you just tell them,” said Shaligram, adding the government has been doing everything it can to fast-track clearances, and resolve import delays and other issues.
“We have begun to see approvals come through in days, even on a Sunday night, for trials and things like that,” he said, noting some of these processes typically took 4 to 6 months.
While most of the attention regarding vaccines typically goes to the pharmaceutical developer, India quietly plays a key role in manufacturing 60%-70% of all vaccines sold globally with the Serum Institute playing a lead role, said the company’s Chief Executive Adar Poonawalla.
At the company’s sprawling, 150-acre campus in the western Indian city of Pune, Shaligram and his team are working flat-out. Dozens of buses ferry in hundreds of workers each day to the grounds, which are buzzing with activity even as the city around it remains largely under lockdown.
The push comes as the number of cases of COVID-19, both globally and domestically, continue to surge and world leaders look to vaccines as the only real way to restart their stalled economies, even though none have yet been proven to be effective against the coronavirus.
Poonawalla, whose family owns he vaccine maker, said scientists, drugmakers and manufacturers were collaborating at an unparalleled scale to spur development and availability.
“We are all in a race to battle the disease, there is no one-upmanship here,” he told Reuters, sitting in his office beside his family’s 74-year-old stud farm.

VACCINE CANDIDATES

Serum, founded in 1966 by Adar’s father Cyrus Poonawalla, has partnered with U.S. biotech firm Codagenix, its U.S. rival Novavax (NVAX.O) and Austria’s Themis to potentially manufacture three COVID-19 vaccine candidates that are still in development.
Another candidate in the works is the experimental vaccine developed by a team at the University of Oxford and now licensed to drugmaker AstraZeneca (AZN.L), with whom Serum are in talks to mass produce the vaccine, which is now in the clinical trial stage.
The United States has secured almost a third of the first 1 billion doses planned for the potential vaccine, initially known as ChAdOx1 and now as AZD1222, by pledging up to $1.2 billion.
Poonawalla aims to initially produce 4-5 million doses a month, beginning from June, and then gradually ramp up to 350-400 million doses a year.
“Hopefully we will build a stock of a few million doses to give to our country and other high-risk areas across the globe come October-November when the trials ought to be concluded,” the 39-year-old said, while giving Reuters rare access to tour his facilities.
ADVERTISEMENT
He added he had been given to understand by the development team that the trials had an 80% chance of success, given that the vaccine is based on a tried-and-tested platform.
Based on the information currently available, Poonawalla also said he anticipated AZD1222 would be a single-dose vaccine and not require a booster dose.
He sees AZD1222 potentially priced at about 1,000 rupees ($13) per dose in India, but expects it will be procured and distributed by governments without charge.
Serum is also working on developing its own in-house vaccine options to tackle the disease, Poonawalla said.





FILE PHOTO: Men ride on a motorbike past a supply truck of India's Serum Institute, the world's largest maker of vaccines, which is working on a vaccine against the coronavirus disease (COVID-19) in Pune, India, May 18, 2020. REUTERS/Euan Rocha


VIALS, TUBES, CHEMICALS

Even if a vaccine does succeed, a treatment to fight COVID-19 would still be required, said Poonawalla, noting some people do not get the desired immune response, even if vaccinated.
“You may get mild symptoms, you may get severe symptoms. It depends on your system, but there is a chance,” he added. “Not all vaccines are fully effective.”
The Serum Institute produces more than 1.5 billion doses of vaccines every year, for everything from polio to measles.
Poonawalla says that gave the company an edge in securing supplies of vials and high-quality chemicals required to make a vaccine in bulk once all approvals are in place.
“We have partnered with many of our suppliers to have one to two-year inventories of glass vials and tubing glass stocked in advance, so luckily for us that won’t be an issue.”



Slideshow (4 Images)
Any successful vaccine is however bound to be in short supply at first, he stressed.
India recorded more than 6,000 new cases of the coronavirus on Friday, bringing its total to over 118,000 cases with more than 3,500 deaths, even as it gradually begins to ease its nearly two-month long nationwide lockdown.
There have been more than 5 million infections and over 330,000 deaths reported worldwide.
The Indian government stands ready to cover the costs of trials of any vaccine in the country, said Poonawalla, adding that the government had also expressed interest in placing advance orders for a potential vaccine.
“We’ve reached out and they have been very positive,” he added. “But we’ve said hold on ... as we don’t want to take government money until we are very confident we can deliver.”

UNLOCKING VALUE IN THE ‘HYPE’

Serum, one of the few companies ramping up hiring during the health crisis, is also designing a separate facility to make vaccines for pandemic-level diseases that could handle 90% of the current vaccine candidates being developed, beyond just the COVID-19 ones.
That facility, which will be ready in the next two to three years, would be able to potentially churn out 700-800 million doses a year, according to Poonawalla.
The CEO said he considered taking the company public some years ago to fund some large acquisitions, but changed course when the deals fell through.
Now he’s considering a different approach. He is exploring creating a holding entity that will host the company’s pandemic-level technologies, including manufacturing rights, intellectual property and the sale of all of Serum’s COVID-19-related candidates, and selling a minority stake in the venture.
“That will unlock value in the main hype,” he said.
Poonawalla said he had engaged bankers to test the waters on this, but stressed he would only consider selling a stake to ethical, long-term funds or sovereign funds that do not expect huge returns and want to “make a difference to the world”.
“After getting them onboard, I don’t want to be in a situation where I have to charge high prices to give them returns.”
Reporting by Abhirup Roy and Euan Rocha; Editing by Pravin Char

Sunday 17 May 2020

कोरोना वायरस - समाचार




कोरोना वायरस  - समाचार

From  BBC Eng and Hindi, Times of India, Reuters,


औरैया हादसा: ट्रक में सवार जो ज़िंदा बचे उन्होंने बताया पूरा वाक़या





"हम लोग सो रहे थे. अचानक ऐसा लगा जैसे भीषण भूकंप आ गया हो. रात थी इसलिए कुछ समझ में ही नहीं आया कि क्या हुआ? जब तक कुछ समझते, लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज़ें सुनाई पड़ने लगीं. मैं ख़ुद ज़मीन पर गिरा हुआ था. काफ़ी देर वहीं पड़े रहे. बाद में गांव के लोग आए तो हम लोगों को उन्होंने निकालना शुरू किया."
झारखंड में बोकारो के रहने वाले गोवर्धन भी उस ट्रक में सवार थे जो औरैया में सड़क पर खड़ी एक डीसीएम गाड़ी से भिड़ गई और देखते ही देखते दो दर्जन लोग मौत के मुंह में समा गए.
गोवर्धन भी बुरी तरह से घायल हैं और इस समय सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं.
गोवर्धन बताते हैं, "हम 35 लोग इस ट्रक में बैठे थे और सभी लोग बोकारो जा रहे थे. इसके अलावा भी कई और लोग बैठे थे. हम लोग राजस्थान में मार्बल का काम करते हैं. कोई साधन नहीं मिला और काम भी बंद था तो इस ट्रक से जाने का इंतज़ाम किसी तरह से हो गया."
राजस्थान के भरतपुर से चला यह ट्रक औरैया ज़िले में कानपुर हाईवे पर चिरहूली गांव के पास शनिवार सुबह क़रीब तीन बजे सड़क के किनारे खड़े एक डीसीएम से जा भिड़ी.


ट्रक गड्ढे में गिर गई

टक्कर के बाद ट्रक गड्ढे में गिर गई और ट्रक में लदी चूने की बोरियां फट गईं.
बताया जा रहा है कि ट्रक और डीसीएम से हुई दुर्घटना से ज़्यादा मौतें चूने की बोरियों के फट जाने और उनसे निकली गैसों की वजह से हुईं.
हादसे के वक़्त डीसीएम का ड्राइवर सड़क के किनारे स्थित एक ढाबे पर चाय पी रहा था. डीसीएम पर भी क़रीब बीस लोग सवार थे जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल थीं.
इनमें से कुछ यात्री भी बाहर निकलकर चाय पी रहे थे जबकि कुछ उसी में सो रहे थे. डीसीएम के कई यात्री भी घायल हुए हैं, हालांकि उनमें से किसी की मौत नहीं हुई है.


ढाबे के मालिक आनंद चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया कि 112 नंबर पर काफ़ी देर तक फ़ोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
उनका कहना था, "बाद में मैंने इलाक़े के दारोग़ा योगेंद्र सिंह को फ़ोन करके सारी जानकारी दी. उसके बाद योगेंद्र सिंह पुलिस वालों के साथ यहां पहुंचे और अन्य अधिकारियों को सूचित किया."








एक चश्मदीद राजेश सिंह का कहना था कि पांच बजे के बाद पुलिस और एंबुलेंस आईं और राहत कार्य की शुरुआत हुई.
राजेश सिंह के मुताबिक, "घायल लोग इधर-उधर तड़प रहे थे. अँधेरे में कुछ दिख भी नहीं रहा था. आस-पास के लोग भी जुटने लगे और मदद करने लगे. घायलों को अस्पताल तक पहुंचने में ही कई घंटे लग गए. यदि समय पर इलाज मिल गया होता तो शायद इतने लोगों की मौत न होने पाती."

उत्तर प्रदेश, औरैया, सड़का हादसाइमेज कॉपीरइटDINESH SHAKYA/BBC

हादसे में मारे गए मज़दूर



घटना की जानकारी मिलते ही ज़िले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए.
क़रीब साढ़े सात बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मंडल के आयुक्त और कानपुर ज़ोन के पुलिस महानिरीक्षक को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने और राहत कार्य तेज़ करने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने दोनों अधिकारियों से घटना की रिपोर्ट भी तलब की है.
हादसे में मारे गए ज़्यादातर मज़दूर झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के थे. इस ट्रक में उत्तर प्रदेश के भी कई लोग सवार थे.
वाराणसी जा रहे सुनील कुमार बताते हैं, "रात काफ़ी हो गई थी. ज़्यादातर लोग गहरी नींद में थे. टक्कर के बाद ट्रक उछलकर गड्ढे में जा गिरी. जिस डीसीएम से उसकी टक्कर हुई वह भी गड्ढे में चली गई."
ट्रक में सवार लोगों का कहना है कि उन्होंने भरतपुर से अपने गंतव्य तक जाने के लिए कोई किराया नहीं दिया था लेकिन डीसीएम में सवार कांति देवी कहती हैं कि डीसीएम के ड्राइवर ने उन लोगों से प्रति व्यक्ति 1500 रुपये लिए थे.



उत्तर प्रदेश, औरैया, सड़का हादसाइमेज कॉपीरइटDINESH SHAKYA/BBC

औरैया का ज़िला अस्पताल

कांति देवी और उनके तीन बच्चे भी दुर्घटना में घायल हैं और सैफ़ई अस्पताल में भर्ती हैं.
कांति देवी बताती हैं कि उन्हें छतरपुर जाना था और वो लोग ग़ाज़ियाबाद से इस डीसीएम में सवार हुए थे. डीसीएम में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश जा रहे थे.
घटना स्थल पर पहुंचे कानपुर मंडल के आयुक्त सुधीर कुमार बोबड़े ने बीबीसी को बताया, "हादसे में घायल 26 लोगों को सैफ़ई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जिनमें छह की हालत गंभीर बनी हुई है. 12 लोगों का औरैया के ज़िला अस्पताल में ही इलाज चल रहा है जबकि पूरी तरह से स्वस्थ छह लोगों को एक आश्रय स्थल में रखा गया है."
अधिकारियों का कहना है कि इस बात की जांच की जा रही है कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के बावजूद ट्रकों पर सवार होकर लोग कैसे इतनी दूर तक चले आए.
बताया जा रहा है कि भरतपुर से आ रहे जिस ट्रक ने डीसीएम को टक्कर मारी है, उसमें पचास से ज़्यादा लोग सवार थे. चूने की बोरियों से लदे इस ट्रक में इतनी संख्या में लोगों का सवार होना भी कम आश्चर्यजनक नहीं है.

उत्तर प्रदेश, औरैया, सड़का हादसाइमेज कॉपीरइटDINESH SHAKYA/BBC

सैफ़ई मेडिकल विश्वविद्यालय

आयुक्त सुधीर कुमार बोबड़े का कहना है कि सभी घायलों के बेहतर उपचार के लिए सैफ़ई मेडिकल विश्वविद्यालय को निर्देशित कर दिया गया है कि घायलों के उपचार में कोई कोताही न की जाए.
मेडिकल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर राजकुमार ने बीबीसी को बताया, "घायलों के उपचार के ले डॉक्टरों की टीम जी-जान से जुटी है. पांच घायलों की हालत नाज़ुक है जबकि अन्य की स्थिति नियंत्रण में है."
घटना के बाद मौक़े पर औरैया के ज़िलाधिकारी अभिषेक सिंह और पुलिस अधीक्षक सुनीति समेत कई अधिकारी पहुंच गए और कई क्रेनों की मदद से गाड़ियों में फँसे मज़दूरों को निकाल कर एंबुलेंस के ज़रिए अस्पताल पहुंचाने का इंतज़ाम किया गया.
ज़िला प्रशासन ने जिन मृतकों की सूची जारी की है उनमें 15 की पहचान हो गई है जबकि अन्य की शिनाख़्त अभी की जा रही है.


https://www.bbc.com/hindi/india-52689792








भारत के प्रवासी मज़दूरों की यह अंतहीन राह


https://www.bbc.com/hindi/india-52662695



भारत के प्रवासी मज़दूरों की यह अंतहीन राह

भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटAFP/GETTY IMAGES
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए एक तरफ़ सरकार ने लॉकडाउन लगाया तो दूसरी तरफ शहरों से गांवों की तरफ़ मज़दूरों का पलायन शुरू हुआ.
लॉकडाउन के कारण देश भर में रेल सेवा बंद है और सड़कों पर यातायात भी नहीं है. ऐसे में ये मज़दूर साइकिल पर या पैदल की अपने गाँवों की तरफ़ लौट पड़े हैं.
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटEPA
इसी साल 25 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद शुरू हुआ पलायन का ये सिलसिला अब भी थमता नहीं दिख रहा. हर रोज़ शहरों से हज़ारों की संख्या में मज़दूरों का पलायन जारी है.
लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई तक है. हालांकि इसके बाद लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इस पर अभी कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटEPA
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटEPA
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटNURPHOTO/GETTY IMAGES
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटMONEY SHARMA/GETTY IMAGES
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटTHE INDIA TODAY GROUP/GETTY IMAGES
भारतीय प्रवासी मज़दूरइमेज कॉपीरइटEPA
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)




https://www.bbc.com/hindi/india-52662695